टिकटों की घोषणा के बीच बीकानेर में अब इस कांग्रेस नेता दिया इस्तीफा

टिकटों की घोषणा के बीच बीकानेर में अब इस कांग्रेस नेता दिया इस्तीफा

खुलासा न्यूज बीकानेर। टिकटों की घोषणा के साथ कांग्रेस में बगावत की शुरुआत थमने का नाम नहीं ले रही। बीकानेर पश्चिम में राजकुमार किराडू सबसे पहले पदों से इस्तीफा देकर विरोध में उतर आए हैं, वहीं लूणकरणसर में युवा नेता राजेन्द्र मूंड को टिकट दिये जाने के विरोध में वीरेन्द्र बेनीवाल के समर्थकों ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है। अब खबर यह भी सामने आ रही है कि इन सबके बीच बीकानेर शहर से कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता गुलाम मुस्तफा ‘बाबू भाई’ ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

 

यह लिखा

 

लिखा है-विगत 35 वर्षो से निस्वार्थ भाव से पार्टी की विचाराधरा को आगे बढ़ाने का काम करने के बावजूद वर्तमान परिस्थितियों संगठन की मजबूती के लिए काम करने मे स्वयं को असहज महसूस कर रहा हूं। आज इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे रहा हूं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |