
अब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में बढ़ेगी सुविधा, आएंगी नई मशीनें, लेबर रूम में लगेंगे एसी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसडीएम राजकीय चिकित्सालय राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक में अस्पताल में संसाधन बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए आवश्यकता के अनुसार चिकित्सा उपकरण खरीदने के निर्देश जिला कलेक्टर ने दिए हैं। बैठक में जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि एसडीएम राजकीय चिकित्सालय में आवश्यकता के अनुसार बुनियादी उपकरण प्राथमिकता के आधार पर खरीदें जाएं।जिला कलेक्टर ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ़ सोसायटी एस डी एम राजकीय जिला चिकित्सालय की बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए गुणवत्तापरक चिकित्सा सुविधा देना प्राथमिकता होनी चाहिए।जिला कलेक्टर ने कहा कि चिकित्सालय में आवश्यकता के अनुसार उपकरण क्रय किए जाएं। उन्होंने कहा कि तार्किक व आपसी समन्वय के आधार पर आवश्यकता वाले उपकरण खरीदें। बैठक में अस्पताल के नेत्र विभाग में ओटी उपकरण व सिल्ट लैंप खरीदने, लेबर रूम में एसी लगवाने, 2 नयी ईसीजी मशीन क्रय करने व कैंपस के चारों तरफ लाइट्स लगवाने की स्वीकृति दी गई। जिला कलेक्टर ने चिकित्सालय परिसर में चोरियों पर अंकुश के लिए नियमित रूप से गश्त के निर्देश दिए। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ गुंजन सोनी ने कहा कि चिकित्सालय के वरिष्ठ व प्रभारी अधिकारी हॉस्पिटल का नियमित राउंड लें और आवश्यकताओं का जायजा लेते हुए उपकरण खरीदें। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी ने बताया कि गत बैठक में हुए निर्णयानुसार पीपीपी मोड पर स्वयंसेवी संस्थान द्वारा सीटीस्कैन मशीन स्थापित करने का कार्य टैण्डर की फाइल मेडिकल कॉलेज को भिजवाई जा चुकी है, एसी रिपेयर कार्य जारी है। बैठक में 1 अप्रैल 2023 से 30 जून तक आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया। बैठक में अस्पताल के अधीक्षक और पीएमओ डॉ प्रवीण चतुर्वेदी तथा एनएचएम हेल्थ मैनेजर डॉ प्रबल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान पीबीएम अस्पताल में जारी विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में भी चर्चा की गई।


