नहीं मिल रहा पीने का पानी, गुस्साई महिलाओं ने जलदाय विभाग ऑफिस पर मटकियां फोड़ी

नहीं मिल रहा पीने का पानी, गुस्साई महिलाओं ने जलदाय विभाग ऑफिस पर मटकियां फोड़ी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के खाजूवाला में घरों में पीने का पानी नहीं पहुंचने से नाराज महिलाओं ने जलदाय विभाग के ऑफिस पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मटकियां फोड़ते हुए महिलाओं ने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। पेयजल की समस्या के चलते महिलाओं व पुरुषों का गुस्सा फूट पड़ा है। खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 व 20 के साथ शक्ति नगर की महिलाओं ने जलदाय विभाग खाजूवाला के कार्यालय का घेराव करते हुए मटकिया फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद वार्ड नंबर 14 की पार्षद भगवती देवी के नेतृत्व ने महिलाओं ने आक्रोश जताते हुए नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। लेकिन जलदाय विभाग में जब सीट पर कोई अधिकारी नहीं मिला तो महिलाओं का गुस्सा बढ़ गया और सहायक अभियंता के कार्यालय पर तालाबंदी कर दी गई। फिर जलदाय विभाग खाजूवाला के जेईएन शिवम मौके पर पहुंचे और समझाईश कर टलाल खुलवाया। हालंकि महिलाओं का आरोप था कि भीषण गर्मी में खाजूवाला कस्बे में ही पेयजल संकट का सामना कर रहे है। जलदाय विभाग द्वारा 7 दिनों से नाम मात्र की पेयजलापूर्ति की जाती है, इससे महंगे दाम पर टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। ग्रामीणों का भी आरोप हैं कि इस संबंध में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाया हैं लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। दूसरी तरफ जलदाय विभाग द्वारा समाधान कर शाम को पानी छोडऩे की बात कही तो महिलाएं मान गई। इस दौरान नगरपालिका की पार्षद भगवती प्रसाद, रेशमा, मीरा देवी, बिमला, सुनीता, सीताराम मिमानी, अजय मिमानी, दलीप राहड़, राकेश कुमार, अजय महला, अभय सिंह, मनीष ओझा आदि मौजूद रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |