बीकानेर संभाग से खबर- पायलट बनकर हर्षा भरेगी उड़ान, बढ़ाया मान - Khulasa Online बीकानेर संभाग से खबर- पायलट बनकर हर्षा भरेगी उड़ान, बढ़ाया मान - Khulasa Online

बीकानेर संभाग से खबर- पायलट बनकर हर्षा भरेगी उड़ान, बढ़ाया मान

खुलासा न्यूज, सुजानगढ़/कोलकाता। एक बेटी ने पायलट बनकर बीकानेर संभाग का मान बढ़ाया है। दरअसल, कोलकाता निवासी हर्षा भुतोडिय़ा सुपुत्री जय प्रकाश – जिनेंद्रा भूतोडिय़ा कल फ्लोरिडा से अपनी पायलट की ट्रेनिंग पूरी करके वापस कोलकाता लौट आई। हर्षा कोलकाता की निवासी एवं सुजानगढ़, राजस्थान की प्रवासी है। हर्षा ने दिल्ली के कप्तान साहिल खुराना एविएशन अकादमी से प्रशिक्षण की शुरुआत की और तदुपरांत फ्लोरिडा जाकर अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया । हर्षा ने न सिर्फ कोलकाता शहर का बल्कि पूरे बंगाल,राजस्थान तथा बीकानेर संभाग के अलावा अपने समाज का नाम रोशन किया है। हर्षा का कोलकाता हवाई अड्डे पर गर्म जोशी से स्वागत किया गया। कोलकाता आगमन पर उसने सबसे पहले अपने दादा बिमल सिंह और दादी इंदिरा देवी के आशीर्वाद लिए।  हर्षा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उसका यह प्रशिक्षण चिर कालिक सपने के साकार होने जैसा था। उसने कहा की कोविड के व्यवधान की वजह से उसको जरा लम्बा समय लगा मगर उसने पूरी लगन के साथ इसको पूर्ण किया। उसने विश्वास दिलाया कि वो अपनी जिम्मेदारियों का सकुशल निर्वाहन करेगी और जरूरत पडऩे पर देश सेवा के लिए तत्पर रहेगी। हर्षा ने अपने परिवार का धन्यवाद दिया जिन्होंने इस पूरे प्रशिक्षण में उसका साथ दिया और सभी से आह्वान भी किया कि लड़कियों के परों को घरों की छतों तक सीमित न रखें और उन्हे उडऩे के लिए पूरा आसमान दें। हर्षा और भूतोडिय़ा परिवार को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कोलकाता-राजस्थान सांस्कृतिक परिषद के महासचिव केशव भट्टड़ ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारी बच्चियां सीमाओं के तय घेरों से बाहर निकलकर ऊंची उड़ान भरने को तत्पर है। यह कोलकाता और राजस्थान के लिए गौरव की बात है। स्किल इंडिया के निदेशक संदीप जैन ने कोलकाता एयरपोर्ट पर हर्षा का स्वागत करते हुए कहा कि कोलकाता कि यह राजस्थानी बेटी एक आइकॉन है। इसकी सफलता दूसरी बेटियों की हौसला देगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26