Gold Silver

इशप्रीत कौर हत्या के मामले में अब हो रहे नए-नए खुलासे, पढ़ें खबर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कुछ दिन पूर्व मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में हुई युवती की मौत के मामले में गिरफ्तार आरोपी पुलिस रिमांड पर है। इस दौरान पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ में नए-नए खुलासे हो रहे है। अब जानकारी सामने आई है कि मौत से चार दिन पहले युवती के हत्या करने वाले आरोपी ने उसके दो मकान अपने नाम करवाए थे। एक महीने पहले युवती के नाम पर करीब 50 लाख रुपए कीमत की फॉर्च्यूनर कार खरीदी गई थी। इस कार को भी आरोपी ने अपने कब्जे में ले लिया था। पुलिस को शक है कि ये सब प्री-प्लान्ड तरीके से किया गया। इसके बाद हत्या कर दी गई। मॉडल को एमडी ड्रग्स देने की बात भी सामने आ रही है। आरोपी युवक पांच अगस्त तक पुलिस रिमांड पर है। उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। युवती के पिता ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

बता दें कि मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर इशप्रीत कौर (26) बीकानेर में खतुरिया कॉलोनी के मन मंदिर के पास रहती थी। वह 26 जुलाई को मुक्ता प्रसाद इलाके में बीकाजी सर्किल के पास स्थित घर में पंखे से लगे फंदे पर लटकी मिली थी। यह घर आरोपी जयराज तंवर का है। जयराज उसके पास ही बेहोश मिला था, जिसे पुलिस ने पीबीएम हॉस्पिटल में एडमिट करवाया था। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इशप्रीत के इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं।

Join Whatsapp 26