
बीकानेर में 13 मई को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हर वर्ष चार राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन होता है। इसी क्रम में 13 मई को बीकानेर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। जिसके लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अदालत में करीब साढे नौ हजार केस रेफर किये जाएंगे। जिसमें एम्बेसेटिक, पारिवारिक, वाणिज्यक, रवैन्यु, श्रम अधिकरण संबंधी मामले रखे जाएंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रैना शर्मा ने बताया कि जो मामले पहले से लंबित है वे लोग अभी से अपने-अपने मामलों को न्यायालय में जाकर संभालना शुरू करें क्योंकि 24 अप्रैल से प्री काउंसलिंग का आयोजन हो रहा है। जिनमें न्यायालय के पीठासीन अधिकारी स्वयं प्रकरणों की डेली प्री काउंसलिंग कर रहे हैं जिसमें लोगों को बुलाकर बिठाया जाता है और राजीनामे के माध्यम से बातचीत का प्रयास करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मामले को सुलझाया जाता है। शर्मा ने बताया कि प्री लिटिगेशन मामलों को भी हम प्री काउंसलिंग में रख रहे है क्योंकि राष्ट्रीय लोक अदालत में लंबित मामलों के अलावा प्री लिटिगेशन के मामलें भी रखते हैं जिनमें अभी मामले दर्ज नहीं हुए है लेकिन समझाईश कर न्यायालय में जाने से पहले ही निपटाया जा रहा। शर्मा ने बताया कि पिछले वर्ष राष्ट्रीय लोक अदालत में लगभग साढ़े चार हजार प्रकरणों का निस्तारण हुआ। इस बार इस आंकड़ों को और बढ़ाने का प्रयास रहेगा। लेकिन यह जरूरी है कि आम जनता लोक अदालत की महत्व को समझे और लोक अदालत में बैठकर अपने मामले को राजीनाम के साथ निपटा लें।


