Gold Silver

बीकानेर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, करीब 22 हजार प्रकरण निस्तारण हेतु किये शामिल

खुलासा न्यूज बीकानेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में शनिवार को बीकानेर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें लगभग 22 हजार प्रकरणों को निस्तारण के लिए अलग-अलग बैच में रखे गए। इन्हें निस्तारण करने के लिए जिले में कुल 17 बैंच बनाये गए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव रैना शर्मा ने बताया कि 17 बैंच में आठ बैंच हेडक्वाटर व बाकी तालुकात पर बनाये गए। शर्मा ने बताया कि 22 हजार प्रकरणों को निस्तारण हेतु लिया गया है उसमें कुल प्रीलिटिगेशन और पेडिंग मामले हैं, जिनमें पेडिंग मामले करीब नौ हजार हैं जिनका निस्तारण करने के लिए अधिकारी पूरा प्रयास कर रहे हैं। शर्मा ने बताया कि इस बार उम्मीद है कि बहुत बड़ी संख्या में प्रीलिटिगेशन के मामलों का निपटारा होगा। उन्होंने बताया कि प्रीलिटिगेशन ऐसे मामले है जो दर्ज नहीं हुए और दर्ज होने से पहले ही उनका निपटारा हो गया। उन्होंने बताया कि पिछली बार लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन के करीब 51 हजार मामलों का निस्तारण हुआ, इस बार इनकी संख्या में बढ़ोतरी होगी।

Join Whatsapp 26