Gold Silver

मां के सामने 16 वर्षीय बेटी से 38 दिन तक किया रेप, झोपड़ी में बंधक बनाकर रखा मां-बेटी को

खुलासा न्यूज, श्रीगंगानगर। मां के सामने उसकी 16 साल की बेटी से 38 दिन तक रेप किया गया। आरोपी युवक नशीली दवाइयों का इंजेक्शन देकर मां-बेटी को बंधक बनाकर रखा था। एक दिन मौका पाकर मां-बेटी वहां से भाग निकलीं। नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ का है। रावला पुलिस के अनुसार, पीडि़त लड़की के पिता ने आरोपी 16 केडी के रहने वाले महेंद्र (30) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पिता ने बताया कि छह महीने पहले महेंद्र के एक रिश्तेदार की जमीन गांव से 2 किलोमीटर दूर खेती करने के लिए बंटाई पर ली थी। इसके बाद जमीन मालिक के साथ महेंद्र भी मेरे घर आने-जाने लगा। महेंद्र से अच्छी जान-पहचान हो गई। कुछ समय पहले महेंद्र ने 20 हजार रुपए भी उधार लिए थे। परिवादी ने बताया कि 16 जून को उसकी पत्नी को आरोपी महेंद्र ने फोन किया था। उसने कहा कि मैं (महेंद्र) रावलामंडी शिव चौक पर खड़ा हूं। मेरे पास अभी 20 हजार रुपए हैं। आप चौक पर आकर पैसे ले जाओ। उसने बेटी को भी साथ लाने को कहा था। पत्नी बाजार जाने का कहकर बेटी को साथ ले गई। उसने कहा कि आते समय घर का कुछ सामान लेकर आ जाएगी। इसके बाद दोनों गांव से ही एक निजी बस में बैठकर 4 किलोमीटर दूर रावलामंडी शिव चौक पहुंचे। शिव चौक पर एक कार में महेंद्र कुमार अपने दोस्त विनोद कुमार (22) के साथ बैठा था। विनोद की रावला में ही सैलून की दुकान है। महेंद्र ने मां और बेटी को कार में बैठाकर जूस मंगवाया। जूस पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए। होश आने पर मां-बेटी 150 किलोमीटर दूर मोहनगढ़ क्षेत्र में एक झोपड़ी में थीं। महेंद्र ने दोनों को झोपड़ी में बंधक बना लिया और नशीली दवा देकर बेहोश करता रहा। बेहोशी की हालत में ही बेटी से रेप किया। विरोध करने पर बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देता था। आरोपी हर दिन मां के सामने बेटी से रेप करता और चला जाता था। इधर, मां-बेटी के घर नहीं आने पर दोनों की काफी तलाश की, लेकिन वे नहीं मिलीं। 10 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चला। इस बीच महेंद्र को भी फोन किया। उसका नंबर स्विच ऑफ आया था। इसके बाद रावला मंडी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 24 जुलाई की सुबह महेंद्र को आने में देर हो गई। इस बीच मां-बेटी ने जैसे-तैसे अपने हाथ-पैर खोले और भाग निकलीं। दोनों रावला मंडी जाने वाली बस में बैठ गईं। दोनों के पास पैसे नहीं थे। ऐसे में कंडक्टर को रावला मंडी पहुंचकर पैसे देने की बात कही। अगले दिन 25 जुलाई को कंडक्टर को किराए के पैसे दिए। घर आने के बाद दोनों ने आपबीती बताई। लोक-लाज के कारण पहले मामला दर्ज नहीं करवाया। बाद में हिम्मत कर 31 जुलाई को मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है। रावला मंडी पुलिस के अनुसार पीडि़ता का मेडिकल करवाया गया है। दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Join Whatsapp 26