इस उपलब्धी में विधायक व्यास का होगा स्वागत, तीन अगस्त को पहुंचेंगे बीकानेर

इस उपलब्धी में विधायक व्यास का होगा स्वागत, तीन अगस्त को पहुंचेंगे बीकानेर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। यूआईटी के प्रााधिकरण की घोषणा होने के बाद तीन अगस्त को पहली बार पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास बीकानेर आ रहे हैं। इस मौके पर व्यास का स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियों को लेकर विधायक सेवा केन्द्र में आज एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें तय किया गया है कि सर्किट हाउस से विधायक सेवा केन्द्र तक जुलूस के रूप में लाया जाएग। इस दौरान जगह-जगह पर स्वागत कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। भाजपा नेता जेपी व्यास ने बताया कि दशकों पुरानी समस्या का विधायक ने 6 माह में ही निदान कर दिया है। ऐसे में वे स्वागत के हकदार है। व्यास ने बताया कि ये विकास प्राधिकरण बनने के बाद शहर के विकास में तेजी आएगी और ये निर्णय मील का पत्थर साबित होग। वहीं किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष चन्द्र मोहन जोशी ने कहा कि सर्किल हाउस से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुुए रैली विधायक सेवा केन्द्र तक पहुंचेगी। जोशी ने कहा कि बीकानेर पश्चिम की जनता द्वारा विधायक व्यास का स्वागत किया जाएगा। व्यास के स्वागत कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को बैठक रखी गयी, जिसमें कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |