एमजीएसयू युनिवर्सिटी एग्जाम स्थगित, नई डेट्स अभी तय नहीं

एमजीएसयू युनिवर्सिटी एग्जाम स्थगित, नई डेट्स अभी तय नहीं

खुलासा न्यूज बीकानेर। लोकसभा चुनाव के कारण महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में 18 से 20 अप्रैल के तक होने वाले सभी एग्जाम स्थगित कर दिए गए हैं। इन एग्जाम की नई डेट्स बाद में घोषित की जाएगी। दरअसल, युनिवर्सिटी से जुड़े महाविद्यालयों के सभी जिलों में 19 अप्रैल को ही लोकसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में इससे एक दिन पहले और एक दिन बाद में सभी एग्जाम स्थगित किए गए हैं। एग्जाम कंट्रोलर राजाराम चोयल के अनुसार ग्रेजुएशन सहित अनेक क्लासेज के एग्जाम इन डेट्स में तय किए गए थे लेकिन अब लोकसभा चुनाव के कारण डेट्स में बदलाव किया गया है। इन एग्जाम की नई डेट्स बाद में तय की जाएगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को युनिवर्सिटी की वेबसाइट लगातार देखनी होगी। चोयल के अनुसार युनिवर्सिटी से डिग्री कोर्स करने वाले वर्ष 2022 तक के स्टूडेंट्स का डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल तक डिग्री की है, वो वेबसाइट पर अपने नाम व अन्य रिकार्ड चैक कर सकता है। अगर किसी स्टूडेंट के हिन्दी व अंग्रेजी में लिखे नाम में कोई गलती है तो उसे युनिवर्सिटी से संपर्क करना होगा। पंद्रह अप्रैल तक ही करेक्शन किए जाएंगे। इसके बाद उपाधि प्रकाशित हो जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |