बीकानेर में मलेरिया से एक और मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाई दौड़ - Khulasa Online बीकानेर में मलेरिया से एक और मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाई दौड़ - Khulasa Online

बीकानेर में मलेरिया से एक और मौत, स्वास्थ्य विभाग ने लगाई दौड़

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर एक बार फिर मलेरिया का खतरा बढ़ रहा है। पीबीएम हॉस्पिटल में बीते 24 घंटों से मलेरिया पीडि़त एक रोगी की मौत होने की खबर सामने आई है। इसके साथ ही बीकानेर के इस हॉस्पिटल में एक सप्ताह में दो मलेरिया रोगियों की जान जा चुकी है। अब तक 83 मलेरिया रोगी पीबीएम हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं। गुरुवार को मलेरिया से दम तोडऩे वाली 55 वर्षीय महिला लूणकरणसर के खोखराणा गांव की रहने वाली बताई जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने लूणकरणसर ब्लॉक के अधिकारियों को गांव में भेजा है। जिले से भी एक टीम शुक्रवार को इस गांव में जाएगी। यहां मृतका के परिजनों सहित आस-पास के लोगों की स्क्रीनिंग और जांच होगी। जानकारों की माने तो दो तरह के मलेरिया रोगी आमतौर पर बीकानेर और पश्चिमी राजस्थान में रिपोर्ट होते रहे हैं। इनमें एक मलेरिया फेल्सीपेरम (पीएफ) को देश और दुनिया में सबसे खतरनाक और जानलेवा माना जाता था। दूसरा मलेरिया वाइवैक्स (पीवी) है जिसे सामान्यतया जानलेवा या खतरनाक नहीं माना जाता। इससे इतर अब जो हालात सामने आ रहे हैं उसमें अधिकतर मलेरिया पीवी रोगी रिपोर्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं इन रोगियों की हालत भी बहुत जल्दी बिगड़ रही है। डॉक्टर्स मानते हैं कि मलेरिया वाईवैक्स में भी प्लेटलेट घट रही है और किडनी पर असर आ रहा हैं पांच से ज्यादा मलेरिया रोगी किडनी पर असर आने के बाद डायलिसिस के स्टेज पर आ चुके हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26