17 साल बाद मिला न्याय, हत्या के मामले में आठ को आजीवन कारावास

17 साल बाद मिला न्याय, हत्या के मामले में आठ को आजीवन कारावास

खुलासा न्यूज, बीकानेर। हत्या के एक मामले में बीकानेर की अदालत ने आठ लोगों को आजीवन कारावास की सजा से दंडित किया है। हत्या 17 साल पहले हुई थी। इसी मामले में कुछ लोगों को बरी कर दिया गया है। एससी-एसटी कोर्ट के न्यायिक अधिकारी विनोद कुमार वाजा ने इस मामले में सजा सुनाई। दरअसल, 1 फरवरी 2006 को श्रीडूंगरगढ़ के सोनियासर मिठिया बास में रामकरण, श्रवणराम, तीजा मेघवाल के खेत में कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में रामकरण के शरीर पर गंभीर चोट आई और पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एफआईआर में रेखाराम, जेठाराम, डेलूराम, दीपाराम, धन्नाराम, चीमादेवी, ईमादेवी, मनोहरलाल, रतिराम, चतराराम, देवाराम, घासीराम और सीताराम पर आरोप लगाए गए थे। इन्होंने अपने हाथों में गण्डासी, लाठी, बरछी, कुल्हाड़ी, जेई हथियारों से हमला किया था। इस दौरान खेत में श्रवणराम, रामकरण, तीजा थी, इन पर जानलेवा हमला किया गया। जिसमें रामकरण गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। श्रवणराम व तीजादेवी के गंभीर चोटें आई। न्यायालय में इनके खिलाफ चालान पेश किया गया था। न्यायालय में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 सहित 13 अलग-अलग अपराधों से जुड़ी धाराओं के तहत चालान पेश किया गया। इसमें एससी-एसटी एक्ट भी लगाया गया था। न्यायालय के सामने सरकारी वकील कुंवर कुंदन व्यास ने पक्ष रखा था। कुल 30 गवाह के बयान करवाए गए। बचाव पक्ष की ओर से तीन गवाहों के बयान करवाए गए। न्यायालय ने जेठाराम, डेलूराम, धन्नाराम, चीमादेवी, ईमादेवी, मनोहरलाल घासीराम व सीताराम को दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही अर्थदंड के रूप में दो हजार रुपए से दंडित किया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |