
पुलिस महानिरीक्षक ने की हर घर पाळसिया अभियान की शुरुआत







बीकानेर । सामाजिक सरोकार में अग्रणी रहने वाली संस्था श्री बजरंग धोरा परिवार की और से हर घर पालसिया वितरण किया जा रहा है ।इस कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस महानिरीक्षक श्रीओमप्रकाश द्वारा मंदिर परिसर में 1100 पालसिया वितरण कर किया। आयोजक आशीष दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले पुलिस महानिरीक्षक ने मंदिर में पूजा कर दर्शन किये समिति की और से महानिरीक्षक को बाबा की तश्वीर भेट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में मनमोहन दाधीच ,बृजमोहन दाधीच,अनुज,वासुदेव,नृसिह,गिरिराज,हनुमान,जितेंद्र,राजू,अशोक,त्रिलोक,मोहनलाल,रामगोपाल,बलदेव आदि भक्तजन उपिस्थत थे।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



