Gold Silver

गाड़ी के बोनेट पर लटकर बदमाशो को रोकने का प्रयास करने वाले होमगार्ड मनोज को मिला सर्वोच्च अवार्ड

बीकानेर। 19 सितम्बर 2020 को मादक प्रदार्थो की गाड़ी को रोकने के दौरान बदमाशों के द्वारा गाड़ी नही रोकने पर उनकी गाड़ी के बोनेट पर लटकर बदमाशो को रोकने का प्रयास करने वाले होमगार्ड मनोज कुमार 834 को मिला विभाग का सर्वोच्च सम्मान आज बीकानेर समादेष्टा कार्यलय में कमान्डेंट घनश्याम सिंह द्वारा डिस्क प्रदान की गई।
इस दौरान कम्पनी कमांडर चंद्रसिंह, प्लाटून कमांडर महेन्द्र सिंह, हैडकोस्टेबल गौरीशंकर सहित होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

 

 

Join Whatsapp 26