
दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर मांझू को गोली मारी, हालत क्रिटिकल






खुलासा न्यूज। जोधपुर शहर में 5 बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर के गोली मार दी। हिस्ट्रीशीटर की हालत गंभीर बनी हुई है। गोली बदला लेने के लिए मारने की बात सामने आ रही है। घटना पुलिस कमिश्नरेट के वित्राग सिटी सोसायटी में बुधवार शाम 4 की है। बदमाशों ने 3 से 4 राउंड फायर किए। जिस युवक को गोली लगी है, वह राकेश मांजू है। मांजू हिस्ट्रीशीटर है और उसकी बदमाश विक्रम सिंह नांदिया से पुरानी रंजिश चल रही है। पहले भी राकेश मांजू और विरोधी गुट के बीच फायरिंग की घटना हो चुकी है। आज विक्रम गुट के बदमाशों ने राकेश मांजू के गोली मार दी। गोली बाएं कंधे पर लगी। घटना की जानकारी मिलने पर शास्त्रीनगर थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह हॉस्पिटल पहुंचे। एमडीएम अस्पताल प्रशासन का कहना है कि युवक की हालत क्रिटिकल है। फिलहाल सिटी स्कैन और एक्स-रे करवाया जा रहा है। इसके बाद ही पता चल सकेगा की उसे कितनी गोली लगी है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के साथी भी हॉस्पिटल पहुंच गए। राकेश मांजू को लगभग 4 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है, उसे अब आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।


