रालोपा प्रत्याशी के समर्थन में हनुमान बेनीवाल ने किया रोड शो

रालोपा प्रत्याशी के समर्थन में हनुमान बेनीवाल ने किया रोड शो


खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पूर्व के रालोपा प्रत्याशी एड मनोज विश्नोई के समर्थन में बुधवार को पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने गंगाशहर से शिवबाड़ी तक रोड शो किया। रोड शो में बड़ी संख्या में समर्थकों का हुजूम उमड़ा। इस दौरान बेनीवाल व विश्नोई का जगह जगह लोगों ने स्वागत सत्कार किया। शिवबाड़ी पहुंचने पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हनुमान बेनीवाल ने केन्द्र सरकार सहित राज्य सरकार को घेरते हुए स्थानीय विधायक को भी लपेटे में लिया। बेनीवाल ने कहा कि किसान,युवा,समस्याओं के लिए आरएलपी ने जमीन पर संघर्ष किया है। आज राज्य में पुलिस का मतलब अपराधियों में विश्वास और आम जन में भय हो गया। इस व्यवस्था को सुधारना है। राज्य में पीने को पानी नहीं, बिजली नहीं,रोजगार नहीं है। राज्य में पेट्रोल डीजल सस्ता होना चाहिए। बेनीवाल ने किसान आंदोलन में अपनी भागीदारी की याद दिलाई और कहा कि सत्ता के लिए लोग बाप बदल लेते हैं और मैंने किसान लड़ाई में सत्ता छोड़ दी। बेनीवाल ने बीकानेर पूर्व विधायक आमजन से मिलने से कतराती है। वे जीतने के बाद पांच वर्षों तक विदेशों में रहती है। उन्हें जनता के सुख दुख से कोई सरोकार नहीं। बेनीवाल ने मनोज विश्नोई जैसे जुझारू नेतृत्व को चुनने की बात कही। ताकि जनता का सीधा अपने विधायक से जुड़ाव रहे। इस मौके पर प्रत्याशी एड मनोज विश्नोई ने क्ष़ेत्र के विकास की प्रतिबद्वता दोहराते हुए क्षेत्र के कायाकल्प का वादा किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |