Gold Silver

पूर्व मंत्री बोले- लोकेश शर्मा डरपोक, गहलोत के ओएसडी बनकर मलाई खाई, अब बार-बार बयान बदलने पर जाएंगे जेल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा और बीजेपी पर पलटवार किया है। खाचरियावास ने कहा- लोकेश शर्मा फालतू की बातें कर रहे हैं। ऐसे डरपोक लोग जो कल तक मलाई खा रहे थे, अशोक गहलोत के ओएसडी बनकर काम कर रहे थे। ऐसे लोगों को कांग्रेस-बीजेपी के सब नेता समझ गए है। लोकेश शर्मा खुद को बचाने के लिए झूठ बोल रहा है। जो खुद के चार बार बयान बदल ले, उस पर कौन भरोसा करें। ऐसे लोगों से अशोक गहलोत को सर्टिफिकेट नहीं चाहिए।

दरअसल, पूर्व सीएम के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने बुधवार को दिल्ली पुलिस को दिए स्टेटमेंट में कहा था कि गहलोत एमएलए के फोन टैपिंग करवाकर सुनते थे। राजनीतिक संकट के वक्त फोन टैपिंग के मामले में अब गहलाते ही बताएंगे, उनसे पूछताछ हो।

मामले को लेकर खाचरियावास ने कहा- अशोक गहलोत की वजह से लोकेश शर्मा को लोग जानने लगे थे। वो क्या अक्षय कुमार या सलमान खान है क्या? उसे कौन जानता है। अशोक गहलोत का दिन में चार बार नाम लेता था, तब ओएसडी था।

खाचरियावास ने कहा- लोकेश शर्मा ज्यादा ज्ञान बांट रहा है। ज्यादा झूठ बोल रहा है। बार-बार बयान बदल रहा है, एक दिन खुद न फंस जाए। ऐसे तो पुलिस नहीं पकड़ रही है लेकिन अब बयान बदलने पर इसको पकड़ लेगी। रोज नए बयान बदलने वाले जेल जरूर जाया करते हैं।

Join Whatsapp 26