श्रीडूंगरगढ़ में व्यापारी के साथ मारपीट, सिर व पैरों में आई चोटें

श्रीडूंगरगढ़ में व्यापारी के साथ मारपीट, सिर व पैरों में आई चोटें

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक व्यापारी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना शाम करीब साढ़े आठ बजे के आसपास की है। जहां एक व्यापारी के साथ न केवल मारपीट की गई बल्कि उसका सिर फोड़ दिया और तांगे तोड़ दी। घटना बॉम्बे मॉल के पास हुई। जहां गली में साइड में खड़े होने का उलाहना देने पर युवकों ने व्यापारी के साथ मारपीट की। जानकारी के अनुसार डागा कटले में लाइब्रेरी संचालित करने वाले भारत सारस्वत अपनी दुकान जा रहे थे। वहीं गली में बने अन्नदाता रेस्टोरेंट के आगे कुछ युवक गली के बीच खड़े थे। भरत ने युवकों को साइड में होने को कहा तो युवक उलझ गए एवं कहासुनी करते हुए आठ-दस युवकों ने भरत के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट में भरत के सिर एवं पैरों में चोटें आई है। आसपास के व्यापारी एकत्रित हुए तो आरोपी वहां से भाग गए। इस दौरान व्यापारियों ने दो युवकों को पकड़ भी लिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और व्यापारियों द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों को थाने ले जाया गया। वहीं घायल व्यापारी को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे बीकानेर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसा घायल के पैरों में फैक्चर हुआ है ऐसे में बीकानेर रेफर करना पड़ा। हालांकि जान खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद व्यापारियों का खासा रोष है और मारपीट करने वाले युवकों को पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |