
दो पक्षों में झगड़ा, मारपीट करने का आरोप, क्रॉस केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर। दो पक्षों में झगड़े का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमे दर्ज करवाए है। एक पक्ष के कालुराम नायक ने करणाराम पुत्र किसनाराम नायक,मुलाराम पुत्र रामेश्वरलाल नायक,मांगीलाल नायक,डुंगरराम पुत्र किसनाराम नायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके परिवार के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की। जिससे उसके गंभीर चोटें आयी।
वहीं, दूसरे पक्ष के देवीालाल नायक ने मामराज पुत्र जगदीश,रतिराम पुत्र आशुराम,कालुराम पुत्र मंगतूरा,देवाराम पुत्र रतिराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने उसके परिजनों के साथ मारपीट की। जिससे परिजनों के चोटें आयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


