इस दिन होंगे बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनाव, वार्षिक शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर

इस दिन होंगे बार एसोसिएशन बीकानेर के चुनाव, वार्षिक शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर

खुलासा न्यूज बीकानेर। बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ ने सूचना पत्र जारी करते हुए बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर के आदेश के अन्तर्गत बार एसोसिएशन बीकानेर के निर्वाचन दिनांक 13 दिसम्बर, 2024 को होना निर्धारित है। इस हेतु वार्षिक चन्दा जमा करवाने की दिनांक 26.11.2024 को 30.11.2024 तक बढ़ाई गई हैं। बार एसोसिएशन बीकानेर के मीडिया सचिव अनिल सोनी ने बताया कि जिन अधिवक्ताओं द्वारा बार एसोसिएशन, बीकानेर का वार्षिक चन्दा जमा नहीं करवाया है वे अधिवक्ता दिनांक 30.11.2024 तक अपना वार्षिक चन्दा जमा करवावें तथा चन्दा जमा करवाते समय अपनी एडवोकेट आईडी की फोटोप्रति एवं एक पासपोर्ट साईज फोटो साथ लावें ताकि लाइब्रेरी में उपलब्ध मतदान डिक्लेरेशन फॉर्म / शपथ-पत्र भरकर भी जमा करवा सकें, ताकि आगामी चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |