
तीज पर्व को देखते हुए ‘खाओसा’ ने तैयार किए हैं देशी घी के सातू, और भी बहुत कुछ…






खुलासा न्यूज बीकानेर। त्योहारी सीजन बीकानेर में उत्सव की तरह रहती है। ऐसे में आमजन की पसंद के लिहाज से खंडेलवाल मिष्ठान भंडार (खाओसा) ने विशेष आइटम तैयार किए है। खाओसा के संचालक योगेश रावत ने बताया कि महिलाओं के लिए तीज का पर्व खास है। इसको ध्यान में रखते हुए तीज पर देशी घी के सातू (मावा, चना, गेंहू, चावल) के तैयार किए गए है। साथ ही रबड़ी घेवर, पनीर घेवर सहित स्पेशल केक ,फलाहारी कुकीज ,एवं नमकीन भी विशेष रूप से तैयार किए गए है। इसके अलावा खाओसा की नमकीन, कुकीज, बेकरी में पेस्टी, केक, अलग-अलग वैरायटी के बिस्किट भी खास तौर तैयार किए गए है।खाओसा अपने ग्राहकों के लिए गुणवत्तायुक्त मिठाइयां लेकर आया है। इसमें देशी घी के पंधारी लड्डू, गाळ के लड्डू, दिलखुशाल, मोतीपाक, केशर पिस्ता युक्त स्पेशल गुलाब जामुन के अलाव रसमलाई, चम्मचम, रसमाधुरी, रस्सगुल्ला सहित घी और छैने की मिठाइयां उपलब्ध है।


