
युवती को अपहरण कर ले जाने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, समाज के लोगों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन







खुलासा न्यूज बीकानेर। भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में युवती को अपहरण कर ले जाने वालों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार कर अपह्रिता को बरामद करने की मांग की। बीपीएचओ जिला अध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर ने बताया कि 29 मार्च की रात्रि 12-01 बजे मुरलीधर व्यास कॉलोनी में रहने वाले नेमा राम सौखल के घर पर 7-8 व्यक्तियों ने हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया था। इस हमले में नेमा राम सोखल, उनकी बहन मोहिनी देवी, उनकी पत्नी पुष्पा देवी, बेटी राधा तथा स्वयं नेमाराम को गंभीर चोट आई। हमलावरों नेमा राम की छोटी पुत्री पूजा का अपहरण कर ले गए। जिसकी एफ आई आर संख्या 168 नया शहर थाना में उसी दिन रात को दर्ज करवाई गई। साथ ही षड्यंत्र करता पति-पत्नी पूनम और पप्पू सिंह को भी नामजद किया गया है। बीपीएचओ प्रदेशाध्यक्ष भाजपा उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने कहा कि अपराधियों को शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तार किया जाकर अपहृत बच्ची को बरामद किया जाए तथा षड्यंत्रकारी पति-पत्नी को गिरफ्तार किया जाए। प्रतिनिधिमंडल को पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने निष्पक्ष कार्रवाई और शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में कुम्हार समाज के बी पी एच ओ प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत बी पी एच ओ जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद टी.सी गेधर, वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशन संवाल, श्री कुम्हार महासभा जिला अध्यक्ष रामलाल हलवाई, बीपीएचओ महामंत्री अर्जुन कुमावत, पार्षद मानक लाल कुमावत, रतन लाल मंगलाव नापासर, आशु राम बोबारवाल, हीरालाल भादला, श्रवण कुमार बोबरवाल, नरसिंह लाल भादला, बिरमा राम, मनोहर लाल, जगदीश प्रसाद, भंवर लाल भादला, पूनम चंद सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।
