Gold Silver

अधेड़ पर जानलेवा हमला, लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र में एक अधेड़ पर जानलेवा हमले का मामला सामने आया है। हमले में घायल अधेड़े को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार चुनगरों के मोहल्ले में रहने वाले 45 वर्षीय प्रकाश निर्मल मोदी पर सुदर्शन सोनी द्वारा सुए और धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायल ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह आज गुजरों के मोहल्ले में स्कूटी पर सुदर्शन सोनी के घर पहुंचा। जिसे उसने सोने का सेट बनाने दिया हुआ था। जब उसने सुदर्शन से सोने का सेट मांगा तो सुदर्शन ने अलमारी से सेेट लाने की बात कहते हुए प्रकाश को कुर्सी पर बैठने को कहा। जिस पर प्रकाश कुर्सी पर बैठ गया। अचानक सुदर्शन ने प्रकाश के पीछे सेे सुए और धारदार वस्तु से शरीर पर कई वार किये। जिससे उसके गर्दन के पिछले हिस्से, कान व सिर में चोटें आई। लहूलुहान हालत में चिल्लाता हुआ प्रकाश घर के बाहर भाग गया। जिसे लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि प्रकाश ने सेट की एवज में पांच लाख रुपए एडवांस भी दे रखे थे और शेष चार लाख की राशि वह आज लेकर सोने का सेट लेने गया था। तब यह हमला हुआ।

Join Whatsapp 26