Gold Silver

गांव वालों के साथ डेयरी संचालक ने की धोखाधड़ी, अब हुआ फरार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक डेयरी संचालक द्वारा ग्रामीणों को दूध के मामले में धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पता चला कि डेयरी पहुंचे, लेकिन वह डेयरी पर मिली और वहां से फरार हो गया। मामला महाजन थाना क्षेत्र का है। इस सम्बंध में रतनीसर निवासी सोहनलाल पुत्र श्योकरण ने सरदारशहर के रहने वाले जयप्रकाश सहारण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना रतनीसर में 11 अक्टूबर 2023 की है। परिवादी ने बताया कि आरोपित जयप्रकाश गांव के कई घरों से दूध इकठ्ठा करके लूणकरणसर डेयरी लेकर जाता था। करीब दो महीने तक दूध इकठ्ठा करने के बाद जब उसे हिसाब के लिए बोला तो आरोपित ने कहा कि एक-दो दिन में करवा दूंगा। जिसके बाद जब डेयरी जाकर पता किया तो सामने आया कि वह तो डेयरी छोड़कर फरार हो गया और गांव वालों के दूध का कोई हिसाब भी नहीं किया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26