[t4b-ticker]

कोरोना इम्पेक्ट:इस खबर को पढ़कर पिघल जाएगा कलेजा

बीकानेर। अपनी मां के साथ क्वारेंटाइन में रह रहा सात महिने का नौनिहाल,पूरे बदन पर जख्म और इन जख्मों के दर्द को भूलाने के लिये, मां पीड़ा भोग रहे बच्चे को हंसाने के जतन करें। जिस किसी ने सुना,उसका कलेजा पसीज गया। इतने रूपये खर्च करने के बाद भी कोरोना की जंग से लड़ते लड़ते क्वारेंटाइन में रहने वालों को ऐसे हालातों का सामना करना पड़े तो सीधा सीधा सिस्टम पर ही सवाल खड़ा होता है। मामला बीकानेर संभाग के गंगानगर के साधूवाली गांव की सरकारी स्कूल का है। जहां स्कूल में अपनी मां के साथ क्वारेंटाइन में रह रहे इस बच्चे के पूरे बदन पर मच्छरों ने इतना काटा है कि उसके जख्म हो गए। मां कहती है बच्चा रात भर सो नहीं पाता। सुबह भी मां इस दर्द को भुलाने के लिए उसे हंसाने का जतन करती है। परिवार के पास इतने पैसे भी नहीं है की मच्छर मारने की ट्यूब खरीद सकें।यहीं नहीं कुछ ऐसे ही हालात प्रवासी मजदूरों के भी है। जिनके चलते चलते पैरों की चमड़ी फट गई है। आप सब से अपील है-आपको ऐसे लोग दिखे तो उनकी हर संभव मदद कीजिए।

Join Whatsapp