
सीएम ने बीकानेर के लिए की बड़ी घोषणा






खुलासा न्यूज, बीकनेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि सरकार अब 500 की बजाय एक हजार इलेक्ट्रिक बस खरीदेगी। बजट भाषण में 500 बस खरीदने की घोषणा की गई थी। इसके साथ ही 10 हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों में अटल प्रगति पथ बनाया जाएगा। इसके साथ ही सोमवार को राजस्थान का बजट विधानसभा में पास हो गया। सीएम ने बीकानेर और भरतपुर यूआईटी को विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही द्रव्यवती नदी के सौंदर्यीकरण के लिए नई योजना बनाने की घोषणा की है। कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए बनी समितियों की रिपोर्ट की सिफारिशें 1 सितंबर से लागू की जाएंगी।
भाजपा नेताओ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जताया आभार
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज विधानसभा में बीकानेर विकास प्राधिकरण की बड़ी घोषणा की है जिससे बीकानेर के हर वर्ग में खुशी की लहर दौड़ रही है भाजपा शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने भाजपा जिला पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया विजय आचार्य ने बताया विकास प्राधिकरण बनने से बीकानेर के विकास के लिए अतिरिक्त बजट मिलेगा साथ ही बीकानेर के विकास में आ रही तकनीकी बाधाओं का रोड़ा अब हमेशा के लिए दूर हो जाएगा बीकानेर में विकास प्राधिकरण का गठन होने के साथ इसमें यहां का विकास कराने के लिए कई वित्तीय शक्तियां निहित हो जाएंगी, जिससे विकास कार्यों की फाइलें और अन्य फाइलों के लिए बीकानेर की जनता को राज्य सरकार के अनुमोदन होने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही जयपुर के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे वर्तमान में विकास कार्यों की फाइलों के साथ 10 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की फाइलों के टेंडर अनुमोदन के लिए राज्य सरकार को भेजी जाती हैं बीडीए के गठन होने के बाद ये फाइलें बीकानेर में ही अनुमोदित हो सकेंगी बीडीए का गठन होने के बाद बीडीए में कई तरह के पद होंगे जिससे आम आदमी को सहायता मिलेगी और विकास कार्यों में गति आएगी।
इस अवसर पर भाजपा नेता मोहन सुराणा, श्याम चौधरी, नरेश नायक, हनुमान सिंह चावड़ा, विजय उपाध्याय, गोकुल जोशी, बाबूलाल गहलोत, जितेंद्र रजवी, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, महेश व्यास ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।


