ट्रक से टकराई कार, एक महिला की मौत, पिता और दो बेटों सहित चार लोग घायल

ट्रक से टकराई कार, एक महिला की मौत, पिता और दो बेटों सहित चार लोग घायल

खुलासा न्यूज नेटवर्क। संतुलन बिगडऩे से कार रोड किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई। वहीं, पिता और दो पुत्र सहित चार लोग गंभीर घायल हो गए। गंभीर घायलों को सूरतगढ़ ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है। यह हादसा हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर को हुआ। जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव करणीसर निवासी कृष्णलाल मारुति अल्टो गाड़ी में सवार होकर सूरतगढ़ की तरफ जा रहे थे। रामपुरा रंगमहल के पास सूरतगढ़ रोड़ पर शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे संतुलन बिगडऩे से कार रोड़ के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि घटना में कार में सवार पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को अन्य वाहनों द्वारा तुरंत सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचते ही गीता (55) ने दम तोड़ दिया। वहीं, कृष्णलाल (65), दिलीप (25) आसाराम (35) और दीपक (32) गंभीर घायल हो गए। घायलों को सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीलीबंगा पुलिस के अनुसार पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचे तब वहां ट्रक ड्राइवर और हेल्पर मौजूद नहीं थे। दुर्घटना को लेकर पीडि़त परिवार द्वारा पीलीबंगा थाने में रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |