
कटारिया को राज्यपाल बनाकर प्रदेश भाजपा को भावी बदलावों का संकेत, युवाओं को मिलेगा मौका






खुलासा न्यूज। राजस्थान बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को असम का राज्यपाल बना दिया गया है। 79 साल के कटारिया को राज्यपाल बनाकर राजस्थान बीजेपी नेताओं को भावी बदलावों के संकेत दे दिए गए हैं। बीजेपी में उम्रदराज नेताओं की जगह नई पीढ़ी के नेताओं को आगे लाने के हिसाब से इसे एक शुरुआत माना जा रहा है। राजनीतिक जानकार तो उम्रदराज नेताओं को सम्मानित तरीके से मार्गदर्शक मंडल में भेजने की इसे शुरुआत मान रहे हैं। इसे नई पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। गुलाबचंद कटारिया की पीढ़ी के नेताओं को यह साफ मैसेज भी है कि अब टिकटों से लेकर सक्रिय राजनीति में जगह खाली करनी होगी। उम्रदराज नेता मार्गदर्शक मंडल में बैठेंगे। सक्रिय राजनीति में नई पीढ़ी के नेता आएंगे। दूसरे राज्यों की तरह राजस्थान में भी वही किया जाएगा।


