मुंबई से गाड़ी किराये पर लाकर पहले चालक को लूटा, फिर चालक को नीचे उतार गाड़ी भी ले गए, अब चढ़े पुलिस के हत्थे - Khulasa Online मुंबई से गाड़ी किराये पर लाकर पहले चालक को लूटा, फिर चालक को नीचे उतार गाड़ी भी ले गए, अब चढ़े पुलिस के हत्थे - Khulasa Online

मुंबई से गाड़ी किराये पर लाकर पहले चालक को लूटा, फिर चालक को नीचे उतार गाड़ी भी ले गए, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। मुंबई से किराये कर लाये गाड़ी चालक को लूटने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस के अनुसार 15 जनवरी को दिलीप त्रिपाठी पुत्र शिवदत्त त्रिपाठी जाति बाह्मण उम्र 34 साल निवासी मुंबई ने पुलिस थाने पर उपस्थित थाना रिपोर्ट दी थी कि मैं विजय पाण्डे जी की गाड़ी चलाता हूं। मुझे 13 जनवरी 2023 को एक व्यक्ति का फोन आया वह बोला मुझे जोधपुर, राजस्थान जाना है वहां पर किसी की मृत्यु हो गयी है। भाड़े के तौर पर 35000 व टोल पर बात हुई। फिर मैं उसके बताये गये लॉकेशन पर गया। जहां उसने बोला की एक व्यक्ति को वहां छोड़ देना है और दो व्यक्ति आपके साथ मे वापस आयेंगे। शाम के 6 बजे मैं उनको लेकर मुम्बई से रवाना हुआ तथा वापी सुरत अहमदाबाद होकर 14 जनवरी 2023 को जोधपुर पहुंचा तो उसने बोला मुझे गांव चाडी जाना है तब 2 बजे को चाडी गांव के एक जगह पहुंचा जो कि अमृतसर के लिए नवा हाइवे बन रहा है वहां से हाइवे से नीचे एक सुनसान जगह पर ले जाकर गाड़ी की चाबी छीन ली तथा मुझे पीछे की सीट पर धक्का मार बैठा दिया। वही पर उनका एक और आदमी आया और सब मिलकर मुझे गाडी के अन्दर बिठा दिया और मेरा फोन भी छीन लिया और बोले कि अगर तुम चिलाओगे तो मोरेंगे और चाकु डाल देंगे। मैं डर के उधर सीट पर बैठ गया। मेरे फोन का पासवर्ड पुछ कर दो खातों में से 40,000 व 95,000 रुपये निकाल लिये और मेरा सिम तोड़ दिया और फोन का सारा डाटा डिलट कर दिया उसके बाद मुझे मोबाइल दे दिया और साथ में 5000 रुपये दिये और रात में मुझको भामटसर के पास उतार दिया तथा मेरी गाड़ी लेकर भाग गये।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआइ सुरेशसिंह द्वारा शुरू की गई। प्रकरण की घटना की गंभीरता को उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार थानाधिकारी नोखा ईश्वरप्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में त्वरित अनुसंधान कर आरोपीगण की तलाश शुरू की गई। प्रकरण की घटना की जानकारी मिलते ही जिला बीकानेर, नागौर, जोधपुर में नाकाबंदी करवाई गई। आरोपीगण जिला जोधपुर में चाडी गांव के पास लूटी गई अर्टिगा कार छोड़कर फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान कर तकनीकी विश्लेषण से आरोपीगण को चिन्हित कर उनके संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। आरोपीगण घटना के बाद से ही अपने निवास स्थान से फरार थे। जिनकी पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर तलाश की जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी बचनाराम पुत्र जगदीशराम जाति बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी मोटानिया नगर पुलिस थाना मतौड़ा जिला जोधपुर, सुनिल कुमार पुत्र पुनाराम जाति बिश्नोई उम्र 23 साल निवासी मोटानिया नगर पुलिस थाना मतौड़ा जिला जोधपुर व विक्रम उर्फ विकास पुत्र भैराराम जाति बिश्नोई उम्र 18 साल निवासी कृष्ण नगर पुलिस थाना भोजासर जिला जोधपुर को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपीगण बचनाराम व सुनिल कुमार मुंबई में रहकर गैस गौदाम में मजदूरी करते थे। आरोपीगण बचनाराम व सुनिल कुमार ने लग्जरी लाईफ जीने लिए मुंबई से गाड़ी किराये पर लेकर उसे राजस्थान लाकर गाड़ी लूटने की योजना बनाई। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद, एएसआइ सुरेशसिंह , हैड कांस्टैबल गंगाबिशन, कानि. कैलाश, पवनसिंह, दिनेश, ओमप्रकाश व दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल एसपी कार्यालय बीकानेर शामिल थे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26