भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक : भाजपा नेताओं ने एक जुट होकर काम करने का लिया संकल्प, बगड़ी ने कहा- कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत

भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक : भाजपा नेताओं ने एक जुट होकर काम करने का लिया संकल्प, बगड़ी ने कहा- कार्यकर्ता ही पार्टी की ताकत


खुलासा न्यूज बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी की शहर और देहात इकाई ने एक बार फिर पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पार्टी का जोश बरकरार है। बीकानेर के पार्टी मुख्यालय पर हुई बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने मंगलवार को ये ही संदेश दिया।

भारतीय जनता पार्टी शहर और देहात की जिला कार्यसमिति बैठक मंगलवार को भाजपा संभाग कार्यालय में शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य व देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। प्रदेश महामंत्री व बीकानेर संभाग सह प्रभारी श्रवण सिंह बगड़ी ने इस मौके पर कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता संगठन की ताकत है। भाजपा ही वह पार्टी है जो कार्यकर्ता के श्रम का मूल्यांकन करती है। इसी का उदाहरण है कि जमीन से जुड़े एक निष्ठावान कार्यकर्ता भजनलाल शर्मा आज राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में हम सभी के सामने हैं।

विश्वकर्मा कौशल बोर्ड के अध्यक्ष राम गोपाल सुथार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन का प्रस्ताव पढ़ते हुए बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल को कानून मंत्री बनाने, कोटा सांसद ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर बनाने, किसान के बेटे को उपराष्ट्रपति जैसे पद दिया गया।

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन पत्र का अनुमोदन किया। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राम मंदिर निर्माण कर देश को समर्पित किया तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को जीने की आजादी मिली, कोरोना काल में डॉक्टरों का हौसला बढ़ाना और देशवासियों को निशुल्क स्वदेशी वैक्सीन उपलब्ध कराना चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांतिकारी एवं अतुलनीय कदम बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य ने राजनीतिक प्रस्ताव रख संबोधित किया मुमताज अली भाटी ने राजनीतिक प्रस्ताव का अनुबोधन करते हुए संबोधन दिया। संगठन प्रभारी ओम सारस्वत व दसरथ सिंह शेखावत ने संगठन की संरचना और आगामी कार्यक्रमों को लेकर संबोधित किया। शहर जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने प्रदेश कार्यसमिति और देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |