Gold Silver

48.3 डिग्री तक पहुंचा बीकानेर का पारा, कल भी जारी रहेगा गर्मी कहर, जानें कब मिलेगी राहत

खुलासा न्यूज बीकानेर। नौतपा के चौथे दिन यानी मंगलवार को बीकानेर पिछले तीन दिन से गर्म रहा। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस था, वहीं मंगलवार को ये 48.3 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्मी से अब पांचवें दिन बुधवार को कोई खास राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बीकानेर में सुबह सात बजे तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दोपहर होते-होते 48 डिग्री पर पहुंच गया। पारा चौथे दिन बढ़ते क्रम में रहा है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान के पूरे हिस्से में पारा 48 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका जताई गई है। इसमें बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर का अधिकांश हिस्सा, जोधपुर, चूरू, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ शामिल है। इसके अलावा नागौर और सीकर के पश्चिमी राजस्थान के जिलों से सटे क्षेत्रों में पारा पचास डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान में इस पूरे हिस्से को डार्क रेड जोन में दिखाया गया है। जिसका अर्थ है कि तापमान 48 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। अलबत्ता, बीकानेर में तो बुधवार को भी तेज गर्मी पडऩी तय है। वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी कैलेन्डर में बीकानेर में तीस जून से तापमान में कमी आने की उम्मीद जताई गई है। तब पारा 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है। ऐसे में अभी दो दिन और तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है।

Join Whatsapp 26