
बीकानेर पुलिस ने अवैध हथियार सहित दो आरोपी किये गिरफ्तार, पंचशती सर्किल पर फायरिंग करने वाले बदमाशों के है दोस्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियारों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों का मंगलवार रात को पंचशर्ती सर्किल पर हुई फायरिंग की घटना को अंजाम देने वालों के दोस्त है। ऐसे में अब पुलिस आरोपियों से यह पता लगाएगी कि फायरिंग की घटना में इनका रोल है या नहीं। वहीं, फायरिंग करने वाले आरोपियों का अभी सुराग नहीं लगा है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीमें लगातार उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।
रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशन में एएसपी अमित कुमार व सदर सीओ शालिनी बजाज के सुपरविजन में जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद, बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा, सदर थानाधिकारी लक्ष्मण ङ्क्षसह के नेतृत्व में बीतीरात को पंचशती सर्किल पर हुई फायरिंग की घटना को देखते हुए अवैध हथियारों व बदमाशों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जेएनवीसी थाना क्षेत्र में दो बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे दो अवैध पिस्टल बरामद किये। हैड कांस्टेबल विजय सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए जोधपुर-जयपुर बाईपास के पास जयप्रकाश बिश्नोई पुत्र गणपतराम बिश्नोई उम्र 26 साल निवासी नागौर हाल तिलकनगर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई।
वहीं दूसरी कार्रवाई एएसआई राधेश्याम के नेतृत्व में की गई। जिसमें जोधपुर-जयपुर बाईपास के पास से आरोपी ओमप्रकाश पुत्र लालूराम जाट उम्र 29 साल निवासी बरसिंहसर को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद की गयी।
पुलिस के अनुसार बीतीरात को फायरिंग के मामले में नामजद आरोपी राजवीर सिंह उर्फ चुकी उर्फ चुक्सा, विनय प्रताप सिंह ने फायरिंग की घटना के बाद अवैध हथियार पिस्टल को अपने साथी ओमप्रकाश व जयप्रकाश बिश्नाई को देकर फरार हो गये थे जिनकी तलाश की जा रही है।
कार्रवाई करने वाली टीम में ये शामिल:- जेएनवीसी थानाधिकारी महावीर प्रसाद, बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त, सदर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह, एएसआई राधेश्याम, हैड कांस्टेबल विजय सिंह, हैड कांस्टेबल साईबर सेल दीपक यादव, हैड कांस्टेबल साईबर सेल दिलीप सिंह, हैड कांस्टेबल रोहिताश, कांस्टेबल डीएसटी सूर्यप्रकाश, कांस्टेबल डीएसटी देवेन्द्र, कांस्टेबल प्रभूराम, गणेश, राकेश व रामावतार शामिल थे। संपूर्ण कार्रवाई में मुख्य भूमिका हैड कांस्टेबल साईबर सेल दीपक यादव की रही।


