
अवैध नशे पर बड़ी कार्रवाई : पुलिस ने पकड़े करीब 10 लाख के डोडा पोस्त, दो तस्कर गिरफ्तार






खुलासा न्यूज, नेटवर्क। चूरू जिले की रतननगर पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त की तस्करी के खिलाफ सप्ताह में दूसरी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को उंटवालिया चौराहा पर नाकाबंदी के दौरान एक ब्रांडेड कंपनी के कपड़े की विज्ञापन वैन से 270 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने दोनों शातिर तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
रतननगर पुलिस के अनुसार, ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत एनएच 52 पर उंटवालिया चौराहा पर नाकाबंदी की गई थी। तभी फतेहपुर की तरफ से आ रही एक विज्ञापन वैन पर रेमण्ड कंपनी का विज्ञापन लगा हुआ था। पुलिस ने ड्राइवर को रूकने का इशारा किया और गाड़ी साइड में लगवाई। पुलिस के द्वारा विज्ञापन वैन के बारे में पूछे जाने पर ड्राइवर हड़बड़ा गया, जिससे थानाधिकारी जसवीर कुमार को शक हो गया। उन्होंने गाड़ी की गहन तलाशी ली, जिसमें विज्ञापन वैन के अंदर लोहे के पाटियों के नीचे डोडा पोस्त के टुकड़े किए हुए पड़े थे। पुलिस ने अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहे 270 किलो डोडा पोस्त जब्त कर लिया।
इसके साथ ही मध्यप्रदेश निवासी करण सिंह पंवार (26) और महेश कुमार (20) को गिरफतार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनको यह विज्ञापन वैन सीकर में दी गई थी। इसमें कोटा से डोडा पोस्त भरा गया था। वैन कोटा से जयपुर, रिंगस, फतेहपुर होते हुए चूरू आई। जहां शातिर तस्कर रतननगर पुलिस की नजर से बच नहीं पाए। दोनों ने आरोपियों ने बताया कि उनके पास राजगढ़ में किसी व्यक्ति का फोन आता है, जो उनको यह बताता कि हरियाणा में कौन सी जगह इनको विज्ञापन वैन लेकर जानी है।
पुलिस की ओर से पकड़े गए डोडा पोस्त की बाजार कीमत करीब दस लाख रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी जसवीर कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल सज्जन सिंह, कपिल कुमार, ओमप्रकाश, जगदीश, मुनेश, आनन्द कुमार और अनिल कुमार आदि शामिल थे। मामले की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी अल्का बिश्नोई को सौंपी गई है।


