
जुए पर बड़ी कार्रवाई, आठ जुआरी गिरफ्तार, लाखों रुपए किए जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नोखा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जुए पर कार्रवाई करते हुए 8 ताशबाजों से 3 लाख़ 40 हज़ार रुपए जब्त किए हैं। नोखा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा गौशाला के पास बाबुलाल जैन के मकान मे बैठकर ताश के पत्तों पर रुपयों का दांव लगाकर सट्टा खेलने वाले श्रवणसिहं, मांगीलाल, महीपाल, अशोक, लक्ष्मणसिहं, आईदान, महावीर, सुरजाराम को गिरफ्तार कर आरोपीगण के कब्जा से सट्टा राशि तीन लाख चालीस हजार रुपये नकद जब्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध 13 आरपीजीओ एक्स के तहत मामला दर्ज किया है।


