
बीदासर पुलिस ने दो बकरी चोरों को किया गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों की दर्जनों वारदातें स्वाकारी






खुलासा न्यूज। बीदासर पुलिस ने शनिवार की शाम 2 बकरी चोरों को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर 4 जनवरी को हरीराम पुत्र रतनाराम नायक निवासी आलसर बास राजलदेसर ने रिपोर्ट दी थी कि खेत में बंधे बकरे को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
कस्बेवासियों की सजगता से पुलिस ने चोरों की तलाश कर सोहील (27) पुत्र शेर मोहम्मद व्यापारी निवासी नेछवा व मोहम्मद शाहरुख (25) पुत्र शेर मोहम्मद व्यापारी निवासी नेछवा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने बीदासर, सांडवा, सदर सुजानगढ़, श्रीडूंगरगढ में बकरा चोरी की दर्जनों वारदातें करना स्वीकार किया है। चोरों से पूछताछ जारी है।
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी में एएसआई रतनलाल की खास भूमिका रही। थानाधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में एसआई पप्पूराम, कां. सांवरमल, मामराज, रूपाराम, लीलाधर, रणजीत सिंह, राजकुमार शामिल रहे।


