
शहर-देहात अध्यक्षों की घोषणा के बाद बधाईयों का दौर शुरू, कोई आतिशबाजी कर तो कोई मुंह मीठा करवाकर मना रहे खुशियां






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भाजपा प्रदेश संगठन ने आज बीकानेर शहर विजय आचार्य व देहात जालम सिंह भाट को अध्यक्ष घोषित करने के बाद बधाईयों को दौर शुरू हो गया है। कोई आतिशबाजी कर तो कोई मुंह मीठा करवाकर खुशियां मना रहे है। अभी कुछ ही समय पहले शहर जिला अध्यक्ष बने विजय आचार्य के घर आचार्य चौक में बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने आचार्य का माला पहनाकर ओर मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई। वहीं, देहात अध्यक्ष जालमसिंह भाटी को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है। बड़ी संख्या में बीजेपी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उनके निवास स्थान बधाई देने पहुंचे हैं। साथ मोबाइल फोन पर भी लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।


