Gold Silver

इस गांव के 1275 लोगों ने किया कारनामा, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

जालौर. जिले के भीनमाल व बड़गांव में बनने वाली खास तरह की मोजड़ी का नाम अब इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। जालौर महोत्सव के पहले दिन शाह पूंजाजी गेनाजी स्टेडियम में 1275 लोगों ने यह मोजड़ी पहनकर एक साथ राष्ट्रगान गाया।
देशभर में इस तरह का यह पहला रिकॉर्ड है। जालौर शहर समेत आसपास के लोगों ने स्थानीय मोजड़ी पहनते हुए कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम ने यह रिकॉर्ड दर्ज करते हुए जालौर विकास समिति और जिला प्रशासन को सर्टिफिकेट भी सौंपा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले हर किसी के पैरों में जालोरी जूती मोजड़ी ही दिख रही थी।

कार्यक्रम में पहुंचने के लिए बच्चों, युवाओं के साथ साथ महिलाएं एवं बुजुर्ग भी मोजड़ी पहनकर पहुंचे। जिला कलेक्टर नम्रता वुष्णि, एसपी हर्षवर्धन अगरवाल, एएसपी डॉ अनुकृति उज्जैनिया, सीईओ संजय कुमार वासु और एसडीएम चंपालाल जीनगर भी यही मोजड़ी पहनकर पहुंचे। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करने को लेकर जिला प्रशासन व जालौर विकास समिति ने एक हजार लोगों का लक्ष्य रखा था।

Join Whatsapp 26