
वरदान हॉस्पिटल में 126 मरीजों की जांच





वरदान हॉस्पिटल में 126 मरीजों की जांच
बीकानेर। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं भाजपा शहर जिला बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर आज दिनांक 21 सितम्बर 2025 को वरदान हॉस्पिटल,ढ्ढञ्जढ्ढ सर्किल जेएनवी सेक्टर -1 में प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया जिसमेंडॉ.सिद्धार्थ असवाल,डॉ.पारुल यादव,डॉ.नरेंद्र स्वामी,डॉ .मोनिका असवाल अपने सेवाएं दीशिविर में 126 मरीजों की शुगर एवं बीपी की जांच निशुल्क की गई। शिविर में, सत्य प्रकाश आचार्य अखिलेश प्रताप सिंह,श्रीमती सुमन छाजेड़ , श्री श्याम सिंह हडला , एडवोकेट कौशल शर्मा श्री अनिल शूकला , दिलीप पुरी,एडवोकेट अशोक प्रजापत डॉ नरेश गोयल, विजय बाफना, संजय जैन सुरेश चंद्र बसिन, अरुण जैन ,मधुरीमा सिंह जी संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा, गजेंद्र सिंह शीशराम खिलेरी नर्सिंग सेवक धर्मेंद्र सोलंकी चौरूलाल सुथार प्रवीण गई पुखराज स्वामी अजय कसेरा राजेंद्र गुप्ताश्रीमती मंजुषा भास्कर सुशील आचार्य राजेश असवाल,अभिषेक असवाल, माया सोनी,आदि उपस्थित रहे।

