सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, आरपीएससी ने पांच विभागों में प्रस्तावित एग्जाम डेट घोषित की

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, आरपीएससी ने पांच विभागों में प्रस्तावित एग्जाम डेट घोषित की

खुलासा न्यूज, नेटवर्क। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ओर से 5 विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्ती की जाएगी। मंगलवार को इन 5 विभागों में निकाले गए पदों की प्रस्तावित एग्जाम डेट घोषित की गई। माध्यमिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक के 6500 पदों के लिए अगले साल 12 से 16 जुलाई को एग्जाम होगा। आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया- आयोग भर्ती के एग्जाम की एडवांस प्लानिंग कर रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि आवेदन अभी शुरू भी नहीं हुए हैं और एग्जाम की प्रस्तावित डेट घोषित कर दी गई है।

 

पांच विभागों में 12,121 पदों पर होगी भर्ती
– 19 अप्रैल 2026 को 281 पदों पर सहायक कृषि अभियंता (कृषि विभाग)
– 19 अप्रैल 2026 को 1100 पदों पर पशु चिकित्सा अधिकारी (पशुपालन विभाग)
– पांच अप्रैल 2026 को 1015 पदों पर उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडन (गृह ग्रप-1) विभाग
– 31 मई से 16 जून 2026 को 3225 पदों पर प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा विभाग)
– 12 जुलाई से 18 जुलाई को 6500 पदों पर वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग)

 

कैंडिडेट्स योग्यता होने पर ही करें आवेदन

आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार सहायक कृषि अभियंता पद के लिए 28 जुलाई से 26 अगस्त और पशु चिकित्सा अधिकारी के पद के लिए 5 अगस्त से 3 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर के लिए 10 अगस्त से 8 सितंबर, प्राध्यापक एवं कोच पद के लिए 14 अगस्त से 12 सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। वरिष्ठ अध्यापक पद के लिए 19 अगस्त से 17 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

मेहता के अनुसार कैंडिडेट आवेदन करते समय योग्यता का विशेष ध्यान रखें। जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है, उसके लिए पात्रता की सभी शर्तों को वे पूरा करते हों। बिना वांछित योग्यता और अनुभव के आवेदन करने पर आयोग की ओर से आयोजित परीक्षाओं से डिबार किया जा सकता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |