जयचंद लाल डागा माइंस, सहित कई अवैध खनन माफियाओं की अवैध खनन बंद को लेकर श्री कोलायत के मढ़ ग्राम में पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण

जयचंद लाल डागा माइंस, सहित कई अवैध खनन माफियाओं की अवैध खनन बंद को लेकर श्री कोलायत के मढ़ ग्राम में पानी की टंकी पर चढ़े ग्रामीण

खुलासा न्यूज, बीकानेर। उपखंड मुख्यालय से सटे मढ़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों द्वारा आक्रोश व्याप्त है। अवैध खनन से आहत होकर शनिवार को मढ़ ग्राम पंचायत के अंतर्गत बने उच्च जलाशय टंकी के ऊपर ग्रामीण चढ़ गए और अपनी बात मनवाने के लिए प्रशासन से आग्रह किया। पुलिस प्रशासन तथा स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मांग रखी कि क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन को रोका जाए। खनन विभाग तथा माइंस ऑनर के मिलीभगत होने के चलते अवैध खनन जोरों पर हैं, जिसको लेकर ग्रामीणों की शिकायत है कि पिछले लंबे समय से क्षेत्र में बिना लीज की माइंस चल रही है, जिसके स्थानीय सरपंच सहित ग्रामीणों ने मांग की अवैध खनन को रोका जाए, लेकिन प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा। ऐसे में शनिवार को ग्रामीण युवा गांव में बनी टंकी पर चढ़कर अपना आक्रोश जताया। मौके पर समझाइश करने के लिए एसएचओ बलवंत कुमार, तहसीलदार राम स्वरूप मीना, नायब तहसीलदार राम भरोसे मीना सहित एडवोकेट दिलीप सिंह राजपुरोहित, सरपंच प्रतिनिधि हुकमा राम नायक, ग्रामीण छगन प्रजापत, मनोज बेलदार, तेजा राम बेलदार , राजेंद्र रामावत, वार्ड पार्षद काजल रामावत सहित सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे।

इन मांगों पर हुई सहमति

– खनन विभाग खानों की पैमाईश करेगा, ग्रामीणों ने आरोप लगाया की जयचंद लाल डागा द्वारा क्षेत्र में सबसे ज्यादा अवैध खनन को बढ़ावा दे रहे हैं।
– लीज पर ही खनन करे खान मालिक
– टंकी पर जो युवा चढ़े उन पर कोई मुकदमा ना हो
– खान मालिक जो धमकी दे रहे है उन पर कार्यवाही हो
– पैमाईश के दौरान खान मालिक हो

मगलवार को उपखंड मुख्यालय में उच्च अधिकारियों की बैठक रखी जायेगी। जिसमें खनिज विभाग, राजस्व विभाग पुलिस प्रशासन, आदि बैठक में सम्मिलित होंगे। जिस पटवारी को गांव वाले सहमति देंगे, वही पटवारी पैमाईश में शामिल हो।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |