
इस दिन होगी महात्मा गांधी स्कूल के लिए शिक्षक चयन परीक्षा, गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग






खुलासा न्यूज बीकानेर। प्रदेशभर के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल और अन्य सरकारी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए शिक्षकों का सलेक्शन एग्जाम 25 अगस्त को होगा। राज्यभर के सभी जिलों इसके लिए सेंटर्स बनाए गए हैं। एग्जाम में इस बार नेगेटिव मार्किंग होगी। शिक्षा विभाग ने अपने ही स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों से पिछले दिनों आवेदन मांगे थे। तब करीब 87 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया। इन टीचर्स को 25 अगस्त को एग्जाम देंगे। जिसमें चयनित होने वाले शिक्षकों को मेरिट के आधार पर अलग-अलग जिलों में पदस्थापित किया जाएगा। ये शिक्षक अगर दूरस्थ स्कूल में कार्यरत है तो वहां भी उनका पदस्थापन हो सकता है। ऐसे में दूसरे जिलों में कार्यरत शिक्षक अपने गृह जिलों में जाने के लिए भी ये एग्जाम दे रहे हैं।
बता दें कि राज्यभर में करीब चार हजार अंग्रेजी माध्यम स्कूल है। जिसमें तीन हजार सात सौ से अधिक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल है। इन स्कूल में एल वन और एल टू दोनों के पद इसी एग्जाम के माध्यम से भरे जाएंगे। इस बार एग्जाम में हिस्सा लेने वाले शिक्षकों को सौ में से चालीस अंक लाने होंगे। अगर कोई शिक्षक गलत जवाब देता है तो नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। जो टीचर चालीस से ज्यादा अंक लाएंगे, उनको मेरिट में शामिल किया जाएगा। इसी मेरिट के आधार पर अलग-अलग जिलों की मेरिट बन जाएगी।


