जीप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, पिता ने ड्राइवर के खिलाफ दर्ज कराया मामला 

जीप की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, पिता ने ड्राइवर के खिलाफ दर्ज कराया मामला 

खुलासा न्यूज नेटवर्क। रॉन्ग साइड आ रही तेज रफ्तार जीप की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। युवक के पिता ने जीप ड्राइवर के खिलाफ नोहर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हादसा नोहर थाना क्षेत्र के असरजाना के नजदीक पेट्रोल पंप के पास सोमवार रात को हुआ। पुलिस के अनुसार कालूराम (50) पुत्र ठाकरुराम रेगर निवासी वार्ड 8, गांव गन्धेली पीएस रावतसर ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका लड़का रणजीत सोमवार की रात करीब 8 बजे ग्राम असरजाना के नजदीक पेट्रोल पम्प के पास अपनी मोटर साइकिल नम्बर आरजे 49 एसएच 1907 लेकर खड़ा था। उसी समय नोहर की तरफ से रॉन्ग साइड आ रही जीप नम्बर आरजे 31 यूए 9979 के ड्राइवर ने लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए उसके लड़के के टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही रणजीत नीचे गिर गया। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश के सुपुर्द की। साथ ही पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |