122 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ हुआ 5629

122 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ हुआ 5629

जयपुर। लॉकडाउन 4.0 के पहले दिन 300 से अधिक कोरोना संक्रमित मिलने के बाद आज सुबह भी 122 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि नागौर में एक संक्रमित की भी मौत हुई । आज मिले संक्रमित मरीजों में 103 मरीज प्रवासी लोग है जो अलग-अलग राज्यों से यहां लौटे थे । 122 मरीजों में सबसे अधिक डूंगरपुर में 48,पाली 29, नागौर 16, उदयपुर 10,कोटा 05,जयपुर, प्रतापगढ़, झुंझुनूं में 2-2 और दौसा, झालावाड ़, धौलपुर, सिरोही, चूरू, टोंक, अलवर, अजमेर में 1-1 संक्रमित मरीज मिला । प्रदेशभर में अब-तक 5629 कोरोन मरीज मिले चुके है जबकि 139 मरीजों की मौत हो चुकी है । डूंगरपुर और पाली में मिले प्रवासी लोग संक्रमित डूंगरपुर जिले में प्रवासी लोगों का संक्रमित मिलने का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है । आज सुबह आई रिपोर्ट में सबसे अधिक डूंगरपुर जिले में 48 नए कोरोना संक्रमित मिले। ये सभी मरीज भी प्रवासी है जो सागवाड़ा और गलियाकोट क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के प्रवासी है । जिले में पॉजटिव मरीजों की संख्या 172 हो गई जिनमे 164 मरीज तो प्रवासी है। इसके अलावा आज सुबह पाली में मिले 29 मरीजों में 23 मरीज प्रवासी है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 161 हो गई जिसमे 77 मरीज प्रवासी है । प्रतापगढ़ के पानमोड़ी गांव में भी पिता-पुत्र कोरोना पॉजिटिव मिले । दोनों महाराष्ट्र से आए थे।

नागौर में मिले सभी 16 मरीज प्रवासी आज सुबह नागौर जिले में मिले सभी 16 मरीज प्रवासी है । जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 190 हो गई है। 190 मरीजों में 46 मरीज प्रवासी है।
2271 एक्टिव केस बचे प्रदेशभर में 2271 एक्टिव केस है। जिनमें से 3219 लोग ठीक हो चुके है। वहीं बात करें सैंपलिंग की तो प्रदेश में अभी तक 2 लाख 43 हजार 476 लोगों के सैंपल लिए जा चुके है। जिनमें से 2 लाख 34 हजार 165 की रिपोर्ट नेगेटिव आए है। और 3682 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |