Gold Silver

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा सांसद बने, कांग्रेस ने नहीं उतारा था उम्मीदवार

खुलासा न्यूज नेटवर्क। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू राजस्थान से राज्यसभा सांसद निर्वाचित हो गए हैं। राज्यसभा की एक सीट पर हुए उपचुनाव में बिट्टू को निर्विरोध चुना गया। भाजपा ने रवनीत सिंह बिट्टू को राजस्थान से प्रत्याशी बनाया था। बिट्टू पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह के पोते हैं। प्रदेश में वोटों के गणित के अनुसार उनकी जीत पहले से तय मानी जा रही थी। ऐसे में कांग्रेस ने चुनाव में अपना प्रत्याशी ही मैदान में नहीं उतारा था। आज नामांकन वापसी का अंतिम दिन था। चुनाव में बिट्टू के अलावा कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं था। ऐसे में निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने बिट्टू के निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा कर दी। निर्वाचन अधिकारी ने रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से अधिकृत योगेंद्र सिंह तंवर को उनके निर्वाचन का प्रमाण-पत्र सौंप दिया।

Join Whatsapp 26