
लाखों रुपए की एमडी व नकदी सहित दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाईकिल जब्त






खुलासा न्यूज बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही नशे की तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी जब्त किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 41.30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी, बिक्री की राशि 68500 रुपये व परिवहन मे प्रयुक्तद मोटरसाईकिल जब्त की है ।
पुलिस के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम ने दौराने नाकाबन्दी आरोपी कैलाश कुमार पुत्र किरताराम मेघवाल निवासी नाथसूर व आसुराम पुत्र सुगनाराम जाट निवासी नाथूसर के कब्जे से 41.30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी, अवैध मादक पदार्थ एमडी की बिक्री राशि 68500 रुपयें व परिवहन मे प्रयुक्त एक मोटरसाईकिल जब्त की गई। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


