Gold Silver

मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गुसाईसर रोड पर तीन नवंबर 2024 को थार गाड़ी को रुकवाकर गाड़ी में तोडफ़ोड करके वाहन चालक राधेश्याम ब्राह्मण निवासी बिनादेशर के साथ मारपीट करके सोने की चैन व अन्य सामान लूटकर ले जाने के आरोपियों को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एएसआई राजकुमार की टीम द्वारा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है । जानकारी के अनुसार एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल विनोद तेतरवाल, नरेन्द्रसिंह व अनिल मिल की टीम ने हरियाणा के फतेहाबाद, भट्टूकलां, के गांव सरवरपुर निवासी 30 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ राजा पुत्र रामसिंह जाट, 29 वर्षीय शीशपाल उर्फ मोनु पुत्र नत्थूराम खाती व गांव बौदीवाली निवासी 33 वर्षीय सुनील उर्फ अनिल पुत्र ओमप्रकाश नायक को गिरफ्तार कर डूंगरगढ़ लाया गया। तीनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट द्वारा तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है, इस रिमांड अवधि में पुलिस आरोपियों से लूटा गया सामान बरामद करेगी साथ अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ करेगी।

Join Whatsapp 26