Gold Silver

संस्कार स्कूल उदासर ने बोर्ड परीक्षा में फहराया सफलता का परचम, आठ विद्यार्थियों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक

खुलासा न्यूज बीकानेर। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल उदासर रोड बीकानेर के विद्यार्थियों के फिर बाजी मारी। संस्था निदेशक कैप्टन रामकरण भाखर, डायरेक्टर सुभाष भाखर ने बताया की शाला का परिणाम सर्वोत्कृष्ट रहा। जिले में आशा कुमारी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय के 8 विद्यार्थियों के 95 प्रतिशत से अधिक और 29 विद्याथियो के 90 से अधिक , 19 विद्याथियो के 80 से अधिक अंक प्राप्त किये। डायरेक्टर सुभाष भाकर ने सफल विद्यार्थियों व अभिभावकों को विद्यालय परंपरा के अनुसार 100 प्रतिशत रिजल्ट रखने की परंपरा का निरंतर निर्वहन करने के लिए बधाई दी एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्राचार्य सुनीता पुरोहित, सीनियर विंग कॉर्डिनेटर पार्वती शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को शानदार रिजल्ट के लिए बधाई दी।

Join Whatsapp 26