
गहलोत-पायलट में सुलह! : राहुल गांधी के साथ 4 घंटे चली बैठक में फैसला, विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे






खुलासा न्यूज। राजस्थान कांग्रेस का विवाद लगभग सुलझ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित बंगले पर राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट की 4 घंटे बैठक चली। इसमें तय किया गया कि अगला विधानसभा चुनाव दोनों नेता मिलकर लड़ेंगे। मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा- दोनों नेताओं के नेतृत्व में ही इस साल होने वाला राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा। अभी दोनों के बीच एक फेज की बातचीत होना बाकी है। मैराथन बैठक में पायलट मुद्दे के समाधान का क्या फॉर्मूला तय किया गया, यह अभी साफ नहीं है। लेकिन, पायलट का अल्टीमेटम 30 मई को खत्म हो रहा था, ऐसे में हाईकमान इस मुद्दे पर निणार्यक हल जरूर निकाला होगा। केसी वेणुगोपाल ने कहा 4 घंटे विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ मीटिंग हुई है। बैठक में तय हुआ कि गहलोत और पायलट मिलकर एक साथ चुनाव लड़ेंगे। गहलोत और पायलट दोनों ने हाईकमान पर डिसीजन छोड़ दिया है। दोनों नेता एक साथ बीजेपी से लड़ेंगे यह सर्वसम्मति से तय हुआ है।


