
जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के खिलाडिय़ों को किया पुरस्कृत






खुलासा न्यूज बीकानेर। स्थानीय ब्रह्म बगीचा परिसर में हुआ जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह। जिला तैराकी संघ के सचिव शशांक शेखर जोशी ने बताया कि 21 मई को पहलवान जिम स्थित तरणताल पर आयोजित सीनियर, जूनियर एवं सबजूनियर जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों को आज स्थानीय ब्रह्मा बगीचा परिसर में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदकों से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव गिरिराज जोशी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला ओलंपिक संघ के सचिव माणक व्यास थे तथा विशिष्ट अतिथि साहित्यकार राजेंद्र जोशी थे। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने की। अपने उद्बोधन में माणक व्यास ने कहा कि बीकानेर के खिलाड़ी हमेशा से ही राज्य स्तर ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी तैराकी प्रतियोगिताओं में जिले की छाप छोड़ते आए हैं, वहीं राजेंद्र जोशी ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाते हुए तैराकी प्रतियोगिताओं में समय की महत्ता के ऊपर जोर दिया। अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए अध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने जिला तैराकी संघ की ओर से तैराकी खिलाडिय़ों के लिए हर संभव संसाधन उपलब्ध कराने की बात कही।
इस अवसर पर खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ बीकानेर में तैराकी के नियमित प्रशिक्षण देने में अपना योगदान देने वाले नवीन सेवग, देवेंद्र पटवा, दीपेश पटवा आदि का सम्मान भी किया गया। जिला तैराकी संघ के सभी आयोजनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए संजय व्यास, दिनेश स्वामी, मनीष भादू तथा श्री शिरीष मांडन को भी सम्मानित किया गया। सचिव शशांक शेखर जोशी ने उम्मीद जताई कि हमारे ये सभी खिलाड़ी राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी बीकानेर के लिए मेडल अवश्य लेकर आएंगे।


