खुलासा की खबर का असर, अब शहर की सड़कों पर दौडऩे लगे पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन

खुलासा की खबर का असर, अब शहर की सड़कों पर दौडऩे लगे पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन

खुलासा की खबर का असर, अब शहर की सड़कों पर दौडऩे लगे पुलिस के इंटरसेप्टर वाहन
खुलासा न्यूज, बीकानेर।एक बार फिर खुलासा न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित हुई खबर का असर धरातल पर नजर आने लगा है, जहां पुलिस के स्पेशनल इंटरसेप्टर वाहन अब रात में हाइवे सड़कों पर नहीं, बल्कि शहरी सड़कों पर दौड़ते हुए नजर आने लगे है, जो यातायात व्यवस्था को संभाले हुए है। पुलिस की सक्रियता से न केवल यातायात व्यवस्था लागू होगी बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा।

 

दरअसल, पहले यह देखने को मिलता था कि इंटरसेप्टर वाहन एक स्थान पर खड़ा होकर कार्मिक कार्यवाही के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे थे। अब पुलिस की सक्रियता के व्यवस्था में बदलाव देखने को मिल रहा है। जहां यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के सख्ताई के साथ न केवल चालान किया जा रहा बल्कि पुलिस द्वारा वाहन चालक को हिदायत भी जा रही है।

 

लेकिन कुछ बड़े वाहन अभी भी बिना नंबरों के साथ सड़कों पर दौड़ रहे हैं, जिन पर कार्रवाई नहीं हो रही। ऐसे में इन वाहनों की वजह से कोई हादसा हो गया तो फिर पुलिस को पकड़े में काफी परेशानी होगी। पुलिस को ऐसे वाहनों पर भी सख्ताई के साथ कार्रवाई करनी चाहिए जो बिना नंबरों के साथ सड़कों पर दौड़ रहे हैं। साथ ही कुछ वाहनों में यह भी देखने को मिला है कि पीछे नंबर तो लिखे हुए है, लेकिन उन पर कुछ इस का कलर पोत दिया गया , जिससे नंबर दिखाई नहीं दे रहे। पुलिस को ऐसे वाहनों को पकड़कर न केवल चालान करें बल्कि जब्त भी करें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |